क्या आप आभा कार्ड बनाना चाहते है और वो भी फ्री में घर बैठे बनाना चाहते है तो यह वेब-स्टोरीज आपके लिए ही है | 

आभा कार्ड बनाने के लिए आपको आभा के ऑफिसियल(https://abha.abdm.gov.in/abha/v3/register) वेबसाइट पर जाना है | जिसका लिंक निचे दिया गया है | 

लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने आभा के ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगे | 

वहा आपको दो ऑप्शन पूछे जायेगे की आपको आभा कार्ड कैसे Driving Licence और Aadhaar Card | आपको आधार कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |

इसके बाद आपको आधार कार्ड नंबर डालना है | आधार नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा |

वह OTP आपको डालना है फिर OTP के निचे ही आपको अपना मोबाइल नंबर डालना देना है | ध्यान रहे की आपको वही मोबाइल नंबर डालना है जो आपके आधार कार्ड में दिया है |

यह सभी प्रोसेस करने के बाद आपको Next बटन पर क्लिक कर देना है | 

इसके बाद आपसे Email Id मागेगा अगर आपके पास Email Id नहीं है तो आपके ऐसे Skip कर सकते है | साइड में  निचे की और skip बटन दिया गया है | 

यह सभी प्रोसेस करने के बाद आपके सामने आभा कार्ड दिख जायेगा | आभा कार्ड के ऊपर ही आपको download करने कर ऑप्शन दिख जायेगा | 

डाउनलोड बटन क्लिक कर के आप आभा कार्ड डाउनलोड कर सकते है | 

लेटेस्ट जॉब,एडमिट कार्ड, रिजल्ट,सरकारी जॉब, और योजना जैसे जानकारी पाने के लिए ग्रुप को फॉलो जरूर करे |