biharjobsalert

Bihar Labour Card इस तरह बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करे

नमस्कार दोस्तो , आप सभी का biharjobsalert में स्वागत है। बिहार सरकार द्वारा श्रमिक को आर्थिक सहाय के लिए श्रमिक कार्ड जारी किया गया है।आज यह पोस्ट में Bihar Labour Card की सारी जानकारी देंगे | क्या आप श्रमिक कार्ड का स्टेटस देखना चाहते है ? या फिर आप आवेदन करना चाहते है तो आपको इसकी जानकारी नीचे दी गई है। आपको यह पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Bihar Labour Card की जानकारी :-

बिहार सरकार श्रमिक के लिए श्रमिक कार्ड जारी किया गया है। जिससे श्रमिक की सारी जानकारी सरकार के पास रहेगी। उसके बाद बिहार सरकार द्वारा श्रमिक के कोई सहायता मिल सकेंगे। यह कार्ड से श्रमिक के लिए काफी सहायता मिल सकेगे।

Bihar Labour Card Overview :-

Post Name Bihar Labour Card इस तरह बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करे
Apply Mode Online
Official website https://bocw.bihar.gov.in
Notification Click Here

Bihar Labour Card के लाभ :-

शिक्षा के लिए विपत्ति सहायता :-

  • आईआईटी / आई आई एम तथा एम आदि जैसे सरकारी उत्कृष्ट संस्थानों में दाखिला होने पर पूरा ट्यूशन फीस
  •  बी टेक अथवा समकक्ष कोर्स के लिए सरकारी संस्था में दाखिल होने पर एकमुश्त ₹20,000
  •  सरकारी पॉलिटेक्निक / नर्सिंग या समकक्ष डिप्लोमा कोर्स के अध्ययन के लिए एकमुश्त ₹10,000
  •  सरकारी आईटीआई ज्ञान संपर्क के लिए एकमुश्त ₹5000

नकद पुरस्कार :- कामगारों के अधिकतम दो संतानों को प्रतिवर्ष बिहार राज्य के अधीन किसी भी बोर्ड द्वारा संचालित दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर 25हजार , 70% से ,79.99% अंक प्राप्त करने पर 15 हजार तथा 60% से 69.99% अंक प्राप्त करने पर 10 हजार प्रदान किया जाएगा।

विवाह के लिए विपत्ति सहायता :- 50,000 निबंधित पुरुष / महिला कामगार को 3 वर्ष तक अनिवार्य रूप से सदस्य रहने पर उनको दो व्यवस्क पुत्रियों को अथवा स्वर महिला को सदस्य को , लेकिन दूसरी शादी वाले श्रमिक इस योजना के हकदार नहीं है।  

साइकिल क्रिय योजना :- न्यूनतम 1 वर्ष के सदस्य पूर्ण करने के पश्चात साइकिल क्रिय करने के उपरांत अधिकतम ₹3500 साइकिल क्रिय का रसीद उपलब्ध कराने पर  

लाभार्थी को चिकित्सा सहायता :- मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के समतुल्य राशि । वैसे कामगार जिन्होंने मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से राशि प्राप्त नहीं किए हैं उन्हें असाध्य रोग की चिकित्सा हेतु स्वास्थ्य विभाग समतुल्य राशि ।  

र्षिक चिकित्सा सहायता योजना :- इसका लाभ सभी निबंधित पात्र निर्माण को को प्राप्त होगा जिसके तहत प्रतिवर्ष ₹3000 की एकमुश्त राशि लाभार्थी के खाते में अतिरिक्त की जाएगी।

पेंशन :- न्यूनतम 5 वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर तथा 60 वर्ष की आयु के पश्चात ₹1000 प्रतिमाह टेंशन दिया जाएगा।  

मृत्यु लाभ :- स्वाभाविक मृत्यु में ₹2,00,000 दुर्घटना मृत्यु में ₹4,00,000 यह श्रमिक कार्ड से काफी लाभ मिल जाते है। ये से ही कई लाभ है। जो श्रमिक के आर्थिक सहायता के लिए कई योजना ये भी निकाली जाती है।

Bihar Labour Card का लाभार्थी :-

इस का लाभ सड़क निर्माण कार्य में संलग्न अकुशल कोटि के कामगार , राज मिस्त्री , राज मिस्त्री का हेल्पर, लोहार , पेंटर इलेक्ट्रिशियन , टाइल्स का कार्य करने वाला मिस्त्री , गेट ग्रिल एवं वेल्डिंग का कार्य करने वाले, सड़क पुल बांध निर्माण कार्य में लगे मजदूर, ईटी पत्थर तोड़ने के कार्य में लगे मजदूर, रेलवे टेलीफोन हवाई अड्डा इत्यादि के निर्माण में लगे अस्थाई कामगार इत्यादि लाभ सकेगे।  

Bihar Labour Card के लिए आवेदन कैसे करे ? :-

आप अगर इस श्रमिक कार्ड का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको पहले आवेदन करना होगा। आवेदन आपको आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही करना है। अधिकारी वेबसाइट के लिंक आपको नीचे नहीं जाएंगे । आपको Scheme Application पर क्लिक करना है। वहां आपको आवेदन फॉर्म मिल जाएंगे वहां से आप आवेदन कर सकते।

बिहार श्रमिक कार्ड के स्टेटस चेक करें :-

  •  आप अगर बिहार श्रमिक कार्ड के स्टेटस चेक करना है तो आपको नीचे लिंक मिल जाएंगे |

    स्टेटस चेक करे 

Bihar Labour Card

  •  इसके बाद आपके सामने इस तरह पेज ओपन हो जाएगा।
  •  वहां आप अपना मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डाल कर चेक सकते हैं।
समीक्षा :-
Bihar Labour Card पोस्ट मे बिहार श्रमिक कार्ड से रेलेटेड आपको सारी जानकारी देने की पूरी कोसिस है अगर फिर भी आपका की प्रश्न है तो आप हम कॉमेंट मे पूछ सकते है | आशा है दोस्तो आपको हमारी या आर्टिकल पसंद आये होगी अगर यह आर्टिकल पसंद आये हो तो आप से ज्यादा से ज्यादा सर कीजिये तक और भी लोग यह जॉब का लाभ ले सके | अगर आप रोज biharjobsalert.com  वेबसाइट से  एडमिटकार्ड ,रिजल्ट , सरकारी नौकरी,योजनाए,सेंट्रल जॉब यह सारे का रेगुलर अपडेट पाना चाहते है तो आप हमारे ग्रुप्स को जरूर फॉलो करे |
Apply Now Click Here
Join Whatsapp Group Click Here
Join On Facebook Click Here
Join On Twitter Click Here
Join Telegram Click Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top